Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
बीकानेर । एम एम ग्राउंड क्रिकेट मैदान को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा अध्यक्ष और जीतो के उपाध्यक्ष और बीकानेर के प्रथम विधायक मोतीचंद खजांची के प्रपौत्र मुदित खजांची ने खिलाड़ियों के लिए घास कटाई की मशीन भेंट की ।
इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा और स्कूल प्राचार्य दीपक मिश्रा, क्रिकेट कोच गौरव पुरोहित उपस्थिति थे।
श्री बोड़ा ने मुदित का माल्यार्पण के साथ स्वागत किया तथा मिश्रा ने स्कूल की खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की ।
बोड़ा ने बताया कि कॉम्प्लेक्स में विभाग के क्रिकेट कोच गौरव पुरोहित रोजाना निशुल्क बच्चो को प्रशिक्षण देते हे और लगातार तीन वर्ष से एम एम ग्राउंड स्कूल टीम जिला स्तर पर विजेता रही हे तथा एक दर्जन से भी अधिक बच्चे राजस्थान की टीम में चयनित हो चुके हे।

इस दौरान बोड़ा ने क्रिकेटर बच्चो को स्टेन्स,स्पिन , पेस बोलिंग, कीपिंग आदि से संबंधित संवाद किया और पूर्ण मनोयोग के साथ खेल और पढ़ाई के समय में तालमेल के साथ खेलने पर ज़ोर दिया।
गौरव पुरोहित को और विभाग को मुदित ने आगे भी भामाशाह के रूप में सहयोग का भरोसा दिलाया।