
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में योगभ्यास
बीकानेर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित सामूहिक योग सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लक्ष्मीनाथ नगर के संघ चालक श्री ब्रह्मदत्त आचार्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बीकानेर के प्रसिद्ध योगाचार्य श्री रतन तंबोली ने विभिन्न आसन, प्राणायाम और ध्यान तकनीकों का अभ्यास कराया। योगाचार्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ वत्सला गुप्ता ने कहा कि योग हमें संपूर्ण सृष्टि, प्रकृति और मानव जीवन के बीच के संबंध को समझने और संतुलन बनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी से योग को दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया।

संस्था मंत्री श्री बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि योग भारत की प्राचीन अमूल्य विरासत है, जिसे अपना कर हम ना केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि समाज में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग प्रेमी उपस्थित रहे, जिनमें बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. बी.लाल क्लिनिकल लेबोरेटरी द्वारा निःशुल्क BP, ब्लड शुगर आदि की जांच की गई, जिसमें करीब 50 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांचवाया। संस्था कर्मचारियों ने सभी योगार्थियों को अंकुरित आहार प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वन्तरि जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ और समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा योग को दैनिक जीवन में अपनाने की प्रतिज्ञा के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों में सांगीलाल गहलोत, एडवोकेट विनोद शर्मा, धीरज पंचारिया और कृष्णा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुशीला यादव,राजेन्द्र बड़गुजर, पॉलिटक्निक कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ संगीता सक्सेना आदि मौजूद रहे ।
