August 5, 2025

बीकानेर। बीकानेर जिले के सीमांत क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा करवाए गए जल संरक्षण कार्यों का अवलोकन करने के लिए पत्रकारों ने ‘मीडिया फील्ड विजिट’ के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान लाभार्थियों ने राज्य सरकार के प्रयासों से मिली राहत के बारे में बताया।

जल संरक्षण के लिए राज्य सरकार के प्रयास –

  • 270 करोड़ रुपए की लागत से पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर परियोजना के 62 हजार हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में फव्वारा पद्धति सिंचाई सुविधा विकसित की गई है।
  • बज्जू क्षेत्र में 304 डिग्गियों का निर्माण करवाया गया है, जिससे जल संरक्षण एवं जल उपयोगिता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण परिणाम आएंगे।
  • डॉ. करणी सिंह लिफ्ट कैनाल के एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फव्वारा पद्धति सिंचाई सुविधा विकसित करने का कार्य प्रगति पर है।

लाभार्थियों ने बताया

  • श्री रामूराम के खेत में 2.5 लाख लीटर वर्षा जल संग्रहण का फार्म पौंड बनाया गया है, जिससे उत्पादकता बढ़ाने एवं एक से अधिक फसल का लाभ लेने में मदद मिलेगी।
  • सार्वजनिक जल कुंड निर्माण के तहत बज्जू तेजपुरा ग्राम पंचायत एवं वीर तेजाजी मंदिर के पास 50 हजार लीटर वर्षा जल का संग्रहण करने वाला जलकुंड बनाया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे ऐतिहासिक कार्य

  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बज्जू खालसा पंचायत समिति में प्रवेश बिंदु कार्यक्रम मद में प्याऊ निर्माण, पार्क एवं ओपन जिम की स्थापना, बाल वाटिका निर्माण, स्कूलों में टांका एवं प्रार्थना स्थल मय ओपन जिम आदि के 10 कार्य करवाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *