August 5, 2025
Vande Ganga Jal Sanrakshan Jan Abhiyan District level CSR workshop organized

बीकानेर, 14 जून। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान’ के अंतर्गत जिला स्तरीय सीएसआर कार्यशाला का आयोजन किया।

जिला कलेक्टर ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को जल संरक्षण कार्यों से जोड़ना है। पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य सभी के सम्मिलित प्रयासों से ही साकार होगा। उन्होंने कहा कि जिले में जल संचयन के लिए औद्योगिक इकाइयों एवं सोलर प्लांट्स को अपने क्षेत्र में अकार्यशील कुएं, हैंड पंप, बावड़ी सहित अन्य पुराने जल स्रोतों को पुन: जीवित करने का प्रयास करें।
जिला कलेक्टर ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से हरियालो राजस्थान के तहत ज्यादा से ज्यादा पौधाराेपण करने को आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जिले में कुछ वर्षों से चलाए जा रहे पौधारोपण के सघन अभियानों के कारण औसत वर्षा में वृद्धि हुई है। ‌जिले में पिछले वर्ष 30 लाख पौधे लगाए गए। इसमें से 70 प्रतिशत पौधे जीवित हैं।
जिला कलेक्टर ने कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों एवं सोलर प्लांट्स परिसर में रिचार्ज शाफ्ट व रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर भूजल पुनर्भरण करने के लिए प्रेरित किया। सीएसआर फंड का उपयोग करते हुए ग्रीन ऑफिस इनिशिएटिव के तहत कार्यालय परिसर में भी पौधारोपण, जल संग्रहण, पुनर्भरण एवं संरक्षण के लिए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।

जिला कलेक्टर ने जिले में कार्यरत समस्त सोलर कंपनियों को पिछले साल में किए गए पौधारोपण, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित पर्यावरण संरक्षण संबंधित किए गए कार्यों की सूचना उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने आरआरईसीएल को सूचना का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। रीको अपने आसपास के क्षेत्र में मौजूद जल स्रोतों व जल संरचनाओं को चिन्हित करते हुए जीणोद्धार का काम प्रारंभ करवाएं।
जिला उद्योग के वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने कहा कि इस मंच के माध्यम से निजी क्षेत्र को सरकारी प्रयासों में सक्रिय भागीदारी मददगार साबित होगी। संस्थाओं के प्रतिनिधि श्रमदान कर, स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा, भूजल विभाग के वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार, आरआरईसीएल के परियोजना प्रबंधक मानसिंह, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी पचीसिया, जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, करणी एसोसिएशन अध्यक्ष महेश कोठारी, सीएसआर कंपनियां बीकाजी, मोदी डेयरी, एनएलसी सहित अन्य सोलर कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *