
बीकानेर, 8 जून । केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार प्रातः बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचें। रेलवे स्टेशन पर नेताओं ने अगवानी की और स्वागत किया।
कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे
वे यहां विभिन्न स्थानीय बैठकों और कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात श्री मेघवाल प्रातः10 बजे देशनोक रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे प्रातः 11:30 बजे बीकानेर में आयोजित दिशा समिति की बैठक लेंगे। यहां से दोपहर 2 बजे नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
ये रहे उपस्थित – बीजेपी नेता चंपालाल गैदर, गोकुल जोशी,गुमान सिंह राजपुरोहित,बीजेपी देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया,सुशील शर्मा ,मोहन पूनिया,कुंदन सिंह राठौड़,संपत पारीक,शिवलाल तेजी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।