August 1, 2025
Union Law Minister and Deputy Chief Minister inaugurated AI and VLSI Lab in ECB

बीकानेर, 02 जून। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) के संगठक अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर (ईसीबी) में सोमवार को वी.एल.एस.आई एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम डिजाइन लैब का शुभारंभ केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और उप-मुख्यमंत्री डॉ प्रेम चंद बैरवा ने किया। इस अवसर पर खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, बीटीयू कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग, अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश जाखड़, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ पूजा भारद्वाज, एसोसिएट प्रो. राहुल राज चौधरी समेत अन्य कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा। लैब के उद्घाटन के बाद अतिथियों ने लैब का निरीक्षण किया।

After the inauguration of the lab, the guests inspected the lab

इस अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस लैब के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापित किया जाना चाहिए। वहीं इस अवसर पर डॉ राहुल राज और विभागाध्यक्ष डॉ पूजा भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री के अथक प्रयासों से यह लैब ईसीबी में लग पाई। उन्होंने बताया कि इस लैब में कुल 124 सॉफ्टवेयर हैं जिनकी बाजार की कीमत 22 करोड़ से ज़्यादा है। इस लैब में किसी भी तरह की चिप बनाई जा सकती है। जो कंप्यूटर, मोबाइल से लेकर सैटेलाइट और हथियारों तक में काम आती हो। साथ ही बताया कि सेमीकंडक्टर को लेकर जो प्लांट भारत में लग रहे है। उनके लिए स्कील डवलपमेंट का कार्यक्रम भी यहां चलाया जा रहा है।

Guests releasing the ECB Intelligent Robot Training Kit

इस अवसर पर अतिथियों ने इसी लैब से तैयार ईसीबी इंटेलीजेंट रोबो ट्रेनिंग किट का विमोचन भी किया। डॉ राहुल राज ने बताया कि इस किट के जरिए बच्चे स्कूल में ही हार्डवेयर पर काम कर सकते हैं साथ ही हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को इंटीग्रेटेड करना सीख सकते हैं। इस अवसर पर ईसीबी के वित्त नियंत्रक श्री हनुमान प्रसाद, श्री अंगद कुमार, ईसीबी के सहायक आचार्य श्री अरविंद टांडी, श्री आर्यन चौधरी, श्री कुशाग्र स्वामी, श्री प्रवीण जांगिड, श्री करण नाहटा, श्री हरि सिंह तंवर समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *