August 5, 2025

बीकानेर। बीकानेर में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 25 से 27 मार्च तक किसान मेला का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्धघाटन राज्य के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार से सोमवार को प्रेस से बातचीत में बताया कि मेले में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुन्झनू और जैसलमेर के 5 हजार से अधिक किसान इस मेंले में शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में किसान अपने नवाचारों को प्रदर्शन करेंगे। जिसे अन्य किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
किसानों की खेती के नवीनतम तकनीक की जानकारी मेले में विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञानी अपने शोध के निष्कर्ष से किसानों की खेती के नवीनतम तकनीक की जानकारी दी जाएगी, जिससे वह कम पानी और कम लागत में किसान अधिक उपज पा सके ।

कृषि मंत्री डॉ मीणा करेंगे उद्धघाटन -कुलपति डॉ अरुणकुमार ने बताया कि 25 मार्च को कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा मेले का उद्धघाटन करेंगे। इसके लिए उनकी स्वीकृति मिल चुकी है।

26 को मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत– कुलपति डॉ अरुणकुमार ने बताया कि राज्य मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 26 मार्च को शिरकत करेंगे और किसानों और कृषि विज्ञानियों के नवाचार का अवलोकन कर उत्साहवर्धन करेंगे।


प्रदर्शनी का होगा आयोजन-इस दौरान मेले में कई स्टॉल लगाए जायेंगे। इसमें कृषि विकास संबंधित विभिन्न प्रदर्शनिया प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रदर्शनी में मशरूम, मधुमक्खी पालन,बूंदबूंद सिचाई पद्धति की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उन्नत कृषि यंत्रों खाद्य बीजों का प्रदर्शन किया जायेगा। मोटा अनाज के लाभ और उत्पादन आदि के संबध में प्रदर्शनी होगी। मेले के दौरान फल फूल और सब्जियों से जुडी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।
मेले के तीन अलग अलग दिवस-तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में प्रत्येक दिन अलग अलग कार्यक्रम तय है। पहले दिन यानि 25 मार्च को फूल और सब्जी दिवस होगा। इसमें प्रदर्शनी विचारगोष्ठी सहित फूल और सब्जी से जुड़े अन्य कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार दूसरे दिन पुष्प दिवस होगा और समापन के दिन पशुपालन दिवस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *