
बीजेपी ने सभा को लेकर नियुक्त किये विधानसभा प्रभारी -सह प्रभारी
बीकानेर। बीकानेर में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के आने का कार्यक्रम है। वे सोमवार को सगुन पैलेश में एक बड़ी बैठक करेंगे।
शाम को 6 बजे होने वाली इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष ,सांसद ,विधायक, महापौर, उप महापौर, मोर्चा व प्रकोष्ठ प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी ,मोर्चा जिला अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष , पार्षद उपस्थित रहेंगे।
रविवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच,ने बैठक कर पीएम की सभा को लेकर विधान सभावार प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किये।
बैठक में मुकेश दाधीच ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रथम जनसभा करने स्थान राजस्थान में बीकानेर को चुना हमारे लिए बड़े सौभाग्य एवं जिम्मेदारी की बात है। इसलिये हमें अपनी जिम्मेदारी को बड़ी ईमानदारी से निभाते हुए सभा को ऐतिहासिक बनाना है।
विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त-प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बीकानेर पूर्व विधानसभा प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, सह प्रभारी विजय आचार्य, बीकानेर पश्चिम विधानसभा प्रभारीओम जी सारस्वत, सह प्रभारी नारायणन चोपड़ा, नोखा विधानसभा प्रभारी जालम सिंह भाटी, सह प्रभारी भंवर लाल जांगिड़, कोलायत विधानसभा सुरेंद्र चौधरी, सह प्रभारी महेश मुंड,श्री डूंगरगढ़ विधानसभा प्रभारी गजेंद्र सिंह , सह पभारी मनमोहन सिंह, लूणकरणसर विधानसभा प्रभारी विजेन्द्र पुनिया, सह प्रभारी रामेश्वर पारीक को बनाया है।
बैठक में ये रहे उपस्थित– प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच संभाग प्रभारी सी आर चौधरी, जिला प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत,ओम सारस्वत,देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, गोपाल गहलोत, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, महेश मूंड के साथ अन्य जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।