एयरपोर्ट पर सितारों का ग्रैंड वेलकम

जयपुर। शुक्रवार को बॉलीवुड सितारे शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना और श्रेया घोषाल जयपुर पहुंचे। नोरा फतेही ने कहा, “मैं जयपुर आकर बेहद खुश हूं।” शाहरुख खान भी आज जयपुर आने वाले हैं। वे यहां तीन दिन रुकेंगे और 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स में परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा, कार्तिक आर्यन, करण जौहर और करीना कपूर जैसे बड़े सितारे भी इस इवेंट में शामिल होंगे।
गुरुवार (6 मार्च) से ही सेलिब्रिटीज का आना शुरू हो गया था। माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा सबसे पहले पहुंचे। माधुरी दीक्षित ने गुरुवार को डांस रिहर्सल भी की।
माधुरी दीक्षित करेंगी खास टॉक शो
आज रात 8:30 बजे होटल हयात रीजेंसी, मानसरोवर में एक विशेष संवाद सत्र “द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा” आयोजित किया जाएगा। इसमें माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा मंच साझा करेंगी।
इस आयोजन का संचालन IIFA की वाइस प्रेसिडेंट नूरीन खान करेंगी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, संघर्ष और उपलब्धियों पर चर्चा होगी।
IIFA अवॉर्ड्स होस्ट करेंगे करण जौहर और कार्तिक आर्यन
8 मार्च को IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स होंगे, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे।
- 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसकी मेजबानी करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे।
- इस इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जबरदस्त परफॉर्मेंस देंगे।