August 10, 2025

सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव ने पूर्ण गरिमा कार्यक्रम आयोजन के दिए निर्देश

जोधपुर 5 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह-2025 की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में शासन सचिव, सामान्य प्रशासन श्री जोगाराम ने सम्बंधित अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर आयोजन की गरिमा, महत्व और राज्य स्तरीय मानकों के अनुरूप सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

श्री जोगाराम ने कहा कि यह आयोजन जोधपुर के लिए गौरव का अवसर है, जिससे प्रदेश को न केवल यहां की प्रशासनिक कार्यकुशलता बल्कि सांस्कृतिक विविधता की भी झलक दिखाई जा सकती है। उन्होंने सभी कार्यक्रम प्रभारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उन्हें सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में पूर्ण प्रतिबद्धता से समन्वित कार्य करने के निर्देश दिए।

श्री जोगाराम ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों, नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुरूप अपनी-अपनी तैयारियों की गंभीरता से पुनः समीक्षा करें तथा समस्त व्यवस्थाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय आयोजन की गरिमा के अनुरूप उत्कृष्टता एवं समन्वय की भावना के साथ कार्य किया जाए। यह आयोजन न केवल जोधपुर की कार्यकुशलता, बल्कि सांस्कृतिक और प्रशासनिक पहचान को भी समूचे प्रदेश में रेखांकित करने का अवसर प्रदान करता है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री जवाहर चौधरी ने बैठक में पीपीटी के माध्यम से 14 एवं 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, अब तक की गई तैयारियों तथा आगामी कार्ययोजना की प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि एट होम, सांस्कृतिक संध्या, मुख्य समारोह, सर्किट हाउस, शहीद स्मारक एवं बरकतुल्लाह खां स्टेडियम की व्यवस्थाओं को लेकर विभागवार दायित्व निर्धारित किए गए हैं।

बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त श्री ओमप्रकाश, जेडीए आयुक्त श्री उत्साह चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री सिद्धार्थ पालाचीनामी, सीईओ जिला परिषद श्री आशीष कुमार, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार एवं एट होम कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शिल्पा सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *