
जयपुर, 6 जून। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया (ASMNI) राजस्थान इकाई की वर्ष 25-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है।
गौरतलब है कि 26- 27 अप्रैल को जयपुर में अयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्विरोध चुनाव के उपरांत गोपाल गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष को निर्विरोध पुनः अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद राज्य इकाई का गठन आज कर दिया गया है। राज्य इकाई में बीकानेर के पीयूष पुरोहित को प्रदेश समिति शामिल किया गया।
प्रदेश इकाई इस प्रकार है –
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता (जयपुर), उपाध्यक्ष अशोक सिंघल (धौलपुर) एवं बाबू लाल सोनी, महासचिव अमृता मौर्य (जयपुर), संगठन मंत्री कीर्ति नागर (जयपुर), सचिव महेश शर्मा (दौसा), कोषाध्यक्ष रूपेश टिंकर (जयपुर) के साथ पांच कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार पराशर (अजमेर), भानुराज टॉक (जयपुर), पीयूष पुरोहित (बीकानेर), गोपाल व्यास (जयपुर), अजय कुमार आचार्य (उदयपुर) नियुक्त किये गए हैं।
नेशनल काउंसिल में राजस्थान से अशोक चतुर्वेदी, गोपाल शर्मा एवं श्याम माथुर एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अनंत शर्मा को सचिव के रूप में सम्मिलित किया गया है।
इसी तरह से स्टेट काउंसिल सदस्यों का भी चयन किया गया है। इनमें राधा रमन शर्मा, राकेश शर्मा, छगन शर्मा, अनीता शर्मा को जयपुर, मदन लाल शर्मा को जोधपुर, कमलेश शर्मा को लालसोट, तारा शंकर जोशी को भीलवाड़ा, राजेंद्र शर्मा को भरतपुर, मुकेश मथुरानी बाड़मेर एवं भरत सिंह चौहान को कोटा से लिया गया है।