August 1, 2025

सरकार ने किये 91 आइपीएस के तबादले

जयपुर । राजस्थान में शनिवार को बड़े स्तर पर 91 आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसके साथ ही जोधपुर कमिश्नर सहित 7 रेंज आइजी बदल दिए। इनमें जोधपुर कमिश्नर व तीन रेंज आइजी की रेंज बदली है। वहीं 30 जिलों के एसपी भी बदले हैं।

जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल पुलिस कमिश्नर (प्रथम) व क्राइम, ट्रैफिक सहित चारों जिलों के डीसीपी बदले हैं। चार नए (2021 बैच) आइपीएस को जिलों की कमान सौंपी है। सरकार ने अभी जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को ही बरकरार रखा है। वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा से आइजी गौरव श्रीवास्तव की जगह डीआइजी गौरव यादव को लगाया है। । लम्बे समय से बीकानेर में पदस्थापित आईजी ओम प्रकाश पासवान को जोधपुर लग गया है।उनके स्थान पर हेमंत शर्मा को लगा दिया गया है।

देखिये सूची-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *