
राजस्थान के जोफ्रा आर्चर को तीन विकेट और संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा को दो-दो सफलताएं मिलीं
मुल्लांपुर,एनएसआई मीडिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में पंजाब निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर सिर्फ 155 रन बना सकी। इस तरह राजस्थान ने यह मैच 50 रन से जीत लिया। इस तरह संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
इस मैदान पर पंजाब को छह मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इस सत्र की यह उनकी पहली शिकस्त है। इससे पहले श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली टीम ने गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को मात दी थी। वहीं, राजस्थान को चार में से दो मैचों में जीत मिली है। इस शिकस्त के साथ पंजाब अंक तालिका में चौथे पायदान पर लुढ़क गई जबकि राजस्थान सातवें स्थान पर पहुंच गई। शीर्ष पर दिल्ली कैपिटल्स है जिसने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराया था।
43 के स्कोर पर चार विकेट खो चुकी पंजाब को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। ऐसे में टीम को नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल का साथ मिला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 52 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके और एक के बाद एक विकेट आउट हो गए। पहले महीश तीक्षणा ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल (30) को कैच आउट कराया। इसके बाद वानिंदु हसरंगा ने वढेरा को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। वह 41 गेंदों में 62 रन बनाकर लौटे। वढेरा ने 32 गेंदों में इस सत्र का अपना पहला पचासा जड़ा।
नेहल और मैक्सवेल के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। उनके लिए सूर्यांश शेडगे ने दो, मार्को यानसेन ने तीन और अर्शदीप सिंह ने एक रन बनाया। वहीं, शशांक सिंह और लॉकी फर्ग्यूसन क्रमश: 10 और चार रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा को दो-दो सफलताएं मिलीं। इसके अलावा कुमार कार्तिकेय और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।