August 8, 2025

बीकानेर 8 अगस्त। सड़क सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे ‘सुसमा अभियान’ के तहत शुक्रवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों की छात्राओं को 278 हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर, स्वयं की सुरक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता (क्वालिटी कंट्रोल) श्री जसवंत खत्री एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्री अमरचंद बाकोलिया रहे।
उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जन-जागरूकता के लिए विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विशेष रूप से बालिकाओं और महिलाओं को यातायात नियमों की पालना तथा सड़क पर सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सुसमा अभियान सार्वजनिक निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण पहल है, जिससे नागरिकों में सुरक्षा के प्रति सजगता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *