
बीकानेर । बीकानेर में श्रीगंगाराम मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट कोलासर के तत्वावधान में खादी आंदोलन के प्रणेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता गंगाराम मेघवाल की 83वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करणी नगर स्थित मेघवाल समाज सेवा संस्थान के सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह, कैरियर काउंसलिंग, तनाव मुक्त प्रबंधन एवं संगोष्ठी और वृक्ष वितरण का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि–
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल थे, जबकि पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने अध्यक्षता की। वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
गंगाराम मेघवाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश

कार्यक्रम संयोजक डॉ. रामलाल परिहार ने स्वर्गीय गंगाराम मेघवाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गंगाराम मेघवाल ने सदैव वंचित और पीड़ित वर्ग के लोगों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
प्रतिभा सम्मान–
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें सीए सुधीश शर्मा, प्रोफेसर गोविंद कुमार बारूपाल, डॉ. कालूराम परिहार, डॉ. सीताराम महरिया, अनिल जोशी, राजाराम स्वर्णकार, लाजपत राय मिड्ढा और श्रीमती सुमित्रा और सुनीता हटिला शामिल हैं।
कार्यक्रम में कैरियर काउंसलिंग और तनाव मुक्त प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। युवा प्रशासनिक अधिकारी अनोपा राम मेघवाल और किशन लाल मेघवाल ने युवाओं को कैरियर काउंसलिंग में मार्गदर्शन प्रदान किया, जबकि प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी ने तनाव मुक्त प्रबंधन पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें पंजाबी महासभा के अध्यक्ष अरविंद मिड्ढा, शिक्षक नेता मोडाराम कडेला, बृजेश पंवार और जिला अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर राजेंद्र परिहार शामिल थे।