
बीकानेर संभाग के भाजपा सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी रहे उपस्थित
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को बीकानेर आगमन से पूर्व आज भारतीय जनता पार्टी संभाग स्तरीय तैयारी बैठक आज रिद्धि सिद्धि भवन में रखी है। बैठक में मुख्य अथिति प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित रहे।
बीकानेर संभाग के भाजपा सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, पदाधिकारीयो को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला कार्यक्रम बीकानेर के देशनोक में होने जा रहा है । ये मां करणी का आशीर्वाद है कि करणी मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया है ।

103 अमृत योजना के रेलवे स्टेशन के लोग वर्चुवली जुड़ेंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा -भारत के 103 अमृत योजना के रेलवे स्टेशनके लोग वर्चुवली जुड़ने वाले है । हर स्टेशन से लोग सीधे इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे सभी स्टेशनों का लोकार्पण बीकानेर से होने वाला है।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा ऑपरेशन सिंदूर भारत की तीनों सेनाओं ने शानदार काम किया पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर करणी माता का स्थान चुना ये हमारे लिए गौरव का पल है रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव है मोदी का बचपन वडनगर रेलवे स्टेशन पर गुजरा है अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत साफ सुथरे रेलवे स्टेशन बने यात्रियों को अच्छी सुविधा ये प्रधानमंत्री का लक्ष्य है 1309 स्टेशन का अमृत योजना में चयन हुआ है इसमें 24 हजार 470 करोड़ की लागत आएगी आज तक किसी सरकारों ने रेलवे को इतना बजट नहीं दिया है पहले फेज में 103 स्टेशनों का लोकार्पण होगा हमारे लिए सौभाग्य की बात है इसके लिए बीकानेर देशनोक को चुना गया है प्रधानमंत्री सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगो को संबोधित करेंगे 22 मई को पलाना में फूड पार्क के सामने 22 मई को सुबह 11 बजे सभा होगी जिसको सफल बनाने के लिए हम सबको जी जान से जुटना है।
मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया ने किया। स्वागत भाषण शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने ओर देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


मुख्यमंत्री ने पालना में पीएम की कार्यक्रम स्थल की भूमि पूजन करवाया। इस दौरान केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह, विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। सीएम ने जिला कलेक्टर से पीएम कार्यक्रम स्थल के बारे में विस्तार से जानकारी ली।