July 31, 2025

चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उठाया सवाल,बीजेपी का पलटवार

नई दिल्ली डिजिटल डेस्क । संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से ठीक पहेल कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के एक बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है। दरअसल चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल उठाया कि ‘क्या हमले में शामिल आतंकी वाकई में पाकिस्तान से आए थे? उन्होंने कहा कि, आतंकी देश के अंदर से भी हो सकते हैं।

पी. चिदंबरम के इस बयान पर अब बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पाकिस्तान परस्त हो गई है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा, कांग्रेस नेता ने जो कहा और सदन के अंदर जो कुछ भी हुआ उससे कांग्रेस पाकिस्तान परस्त हो गई है। कांग्रेस चीन के समर्थन से पाकिस्तान के सभी आतंकवादियों का समर्थन कर रही है। इसी कारण पर्दाफाश होने के डर से इसी डर से कांग्रेस हमेशा गोलपोस्ट बदल रही है।

निशिकांत दुबे का राहुल पर वार
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता ने कहा, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश से कोई मतलब नहीं है। पहलगाम में जो निहत्थे नागरिक मारे गए हैं, उनकी चिंता नहीं है। इस देश की सुरक्षा के बारे में चिंता नहीं है।

निशिकांत दुबे ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जिस तरह से स्वदेशी हथियारों के दम पर पाकिस्तान को परास्त कर दिया। वह पाकिस्तान परस्त कांग्रेस नहीं चाहती की लोगों को पता चले। इसीलिए पार्टी चर्चा से भाग रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

एसआईआर के मुद्दे निशिकांत दुबे ने दिया जवाब
वहीं बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ‘क्या राहुल गांधी जानते हैं कि SIR क्या होता है? जब प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 21 से 18 साल के युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया था, तब उन्होंने विशेष संशोधन की बात कही थी। उन्हें कानून नहीं पता। उनके पिता का कानून पास हो गया है। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक जिनके नाम हटाए गए हैं, उन्हें अपना आवेदन जमा करने का अधिकार है। अभी फाइनल प्रिंट नहीं आया है। चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट नहीं आई है। 1 सितंबर के बाद वोटर लिस्ट जारी होगी। उसके बाद हलफनामा दाखिल किया जाएगा।

वोट बैंक की राजनीति कर रहा विपक्ष: बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद ने कहा, यह चुनाव भारत के नागरिकों के वोटर कार्ड पर होगा, बांग्लादेश के नहीं। वे बांग्लादेशी नागरिकों को यहां वोटर बनाना चाहते हैं। वोट बैंक की राजनीति में कर रहे हैं। उन्होंने सपा सांसद व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी पर मौलाना के कमेंट पर भी बयान दिया।

बीजेपी नेता ने कहा, वे मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। आज एक मौलाना अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को कुछ कहता है, लेकिन इन लोगों में मुसलमानों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *