
कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे
नई दिल्ली/बीकानेर /जयपुर ,एनएसआई मीडिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 22 मई को बीकानेर आना प्रस्तावित है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री तीन घंटे अपनी बीकानेर यात्रा के दौरान कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे,जिसमें 450 करोड़ रुपये की लागत से बीकानेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भी शामिल है।
बीकानेर में पीएम मोदी ढ़ाई हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
करणी माता के दर्शन करेंगे
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव देशनोक स्थित करणी माता के दर्शन करेंगे।