
दुर्घटना में 200 से अधिक लोगों के शव बरामद
अहमदाबाद,एनएसआई मीडिया । गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। वहीं अहमदाबाद पुलिस के हवाले ने रायटर्स ने लिखा है कि- अहमदाबाद के एक अस्पताल में 200 से ज्यादा लोगों के शव लाए गए हैं। बता दें कि, 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

- अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
- यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई शामिल थे।
- विमान डॉक्टरों के छात्रावास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
- यह विमान AI171 था जो लंदन गैटविक जा रहा था।
अहमदाबाद विमान दुर्घटना- प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी
इस हादसे को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, ‘मैं घर पर था जब हमने एक बहुत तेज आवाज सुनी। जब हम यह देखने के लिए बाहर गए कि क्या हुआ था, तो हवा में घने धुएं की एक परत थी। जब हम यहां आए, तो दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा हर जगह बिखरा हुआ था।’ वहीं एक दूसरे व्यक्ति, जो खुद को प्रत्यक्षदर्शी बताता है, ने कहा, ‘यहां से 200 मीटर की दूरी पर मेरा ऑफिस है। जैसे ही मैं ऑफिस से बाहर निकला, मुझे बहुत तेज आवाज सुनाई दी और अचानक से पूरे इलाके में धुआं भर गया। यहां पर हंगामा मच गया और फिर हमने देखा कि यह हादसा हुआ है। जब मैं मौके पर पहुंचा तो मैंने देखा कि यहां मलबा बिखरा हुआ है, आग लगी हुई है और धुआं उठ रहा है। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था…तब हमें पता चला कि विमान के पंख यहां गिर गए और एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया…हमें हताहतों के बारे में नहीं पता लेकिन यहां एक इमारत है जहां डॉक्टर रहते हैं।

विमान में सफर करने वालों के परिजन पहुंचे अस्पताल
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के बाहर विमान में सफर करने वालों के परिजन पहुंच रहे है। अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी लेने के लिए वहां पहुंचा एक व्यक्ति रोने लगा और अधिकारियों से अस्पताल के अंदर जाने देने की विनती करता दिखा।
विमान दुर्घटना में घायल हुए 25 लोगों की सूची जारी
अहमदाबाद पुलिस ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में घायल हुए 25 लोगों की सूची जारी की है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा, ‘अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्र छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र उस क्षेत्र में स्थित हैं जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घायलों में से लगभग 50 को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है।’
जिस हॉस्टल में घुसा विमान, वहां लड़के ने दूसरी मंजिल से कूद कर बचाई जान
दूसरी तरफ अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के बाहर इस घटना के बाद भारी भीड़ जुटी दिखाई दी। रमीला नाम की एक महिला ने बताया कि उनका बेटा जब हॉस्टल में खाना खाने गया था, तभी यह विमान क्रैश हुआ। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा सुरक्षित है और मेरी उससे बात हुई है। उसने दूसरी मंजिल से कूद कर अपनी जान बचाई। इसलिए उसे कुछ चोटें आई हैं।”