
जिला कार्यकारणी ने की विधायक व्यास से मुलाकात
बीकानेर। बीकानेर शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने शनिवार को रक्षाबंधन के पर्व पर विधायक सेवा केंद्र पर जाकर बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानंद व्यास को राखी बांधी । इस दौरान बीजेपी शहर कार्यकारणी के पदाधिकारी उनके साथ थे।
पदाधिकारियों को व्यास ने बधाई दी
विधायक जेठानंद व्यास ने बीकानेर शहर जिला के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि बीजेपी शहर जिला के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सुमन छाजेड़ के साथ विधायक जेठानंद व्यास शिष्टाचार भेंट की। गौरतलब है कि विधायक व्यास घुटनों के ऑपरेशन के बाद पहली बार जयपुर से बीकानेर लोटे है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष दीपक पारीक, मोतीलाल हर्ष, किशन मोदी, सोहन प्रजापत जिला महामंत्री कौशल शर्मा,श्याम सिंह हाड़ला, जिला मंत्री धर्मेंद्र सोलंकी, किशन चौधरी, विनोद करोल, तरुण स्वामी, रामचंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, जिला मीडिया सह संयोजक घनश्याम कच्छावा, जिला सोशल मीडिया चंद्रशेखर गहलोत, मंजूषा भास्कर, जिला आई टी सेल संयोजक सुशील आचार्य, कार्यालय मंत्री चोरूलाल सुथार, सह कार्यालय मंत्री रघुवीर प्रजापत, राम कुमार व्यास, प्रवक्ता जोगेंद्र शर्मा, दुष्यंत तंवर, स्वाति छाजेड़, प्रकाश छाजेड़, हरिकांत शर्मा, ताराचंद गहलोत, रामदयाल पंचारिया आदि ने विधायक व्यास से मुलाकात की।