
बीकानेर। भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई की बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन हुए। चुनाव में नरेश खत्री तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय चुनाव पर्यवेक्षक योगेंद्र कुमार भाटी, मुख्य अतिथि संस्कृतिकर्मी एन डी रंगा, विशिष्ट अतिथि अधिशा अकादमी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ), संयोजक समाजसेवी जगदीश चंद्र पुंशी, संरक्षक एवं संपर्क सचिव लीला कृष्ण चावला ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

कोमलदीप और खुशबू ओझा ने सभी का सनातन संस्कृति के साथ कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया।
इसके बाद मातृशक्ति के नेतृत्व में सामूहिक वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जिसमें योग प्रशिक्षिका रानी पारीक, शिक्षाविद राखी कौशिक, ज्योति शर्मा, श्वेता खत्री, गिरीशा सभी शामिल रहे ।
कार्यक्रम में प्रांतीय चुनाव पर्यवेक्षक योगेंद्र कुमार भाटी ने भारत विकास परिषद के प्रोटोकॉल के तहत सर्वसम्मति से चुनाव करवाए ।