
बीकानेर । सनातन संस्कृति में प्रतिष्ठित नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन शुक्रवार 23 मई से रविवार 25 मई तक शहर के बीचो-बीच ब्रह्म बगीचा परिसर में आयोजित होगा। मुक्तिनाथ महादेव
ब्रह्म बगीचा परिसर में आयोजित होने वाले नानी बाई रो मायरो के बैनर का लोकार्पण बुधवार को मुक्तिनाथ महादेव मंदिर परिसर में किया गया।
बैनर का लोकार्पण सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी.रंगा और मुक्ति संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने किया। कथा वाचक पंडित भैरू महाराज ने बताया की विधिवत रूप से शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ होगा और प्रतिदिन 5:00 बजे तक संगीतमय प्रस्तुतिकरण से कथा संचालित होगी। इस अवसर पर एन.डी. रंगा ने कहा कि सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने में नानी बाई रो मायरो की कथा वर्षों से सुकून देती रही है। लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने कहा कि ब्रह्म बगीचा क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दृष्टि से समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में नानी बाई रो मायरो का आनंद स्थानीय भक्तगण गण ले सकेंगे। लोकार्पण समारोह में बृजगोपाल जोशी, मुरली मनोहर पुरोहित, शिव शंकर शर्मा, एडवोकेट वीरेंद्र जोशी, राधेश्याम हर्ष, समाजवादी चिंतक नारायण दास रंगा, मंगलचंद रंगा सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
