
जयपुर, 27 जुलाई । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से रविवार को भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर “कलाम को सलाम” विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रहे, वहीं गोष्ठी की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने की तथा विशिष्ठ अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री एम.के चिश्ती रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डॉ. कलाम के जीवन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि “मिसाइल मैन डॉ. कलाम का संपूर्ण जीवन देश के युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने विज्ञान, तकनीक और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस ने वर्षों तक अल्पसंख्यकों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों के समग्र विकास के लिए ठोस कार्य किए जा रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की बदलती सोच उन लोगों के लिए जवाब है जो अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीति करते हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि अब वोट बैंक के लिए नहीं, विकास की राजनीति होनी चाहिए। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने 51 मुस्लिम युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।