बीकानेर, 15 मार्च। बीकानेर में धुलंडी रंगों की होली खेलने के बाद आज शनिवार को लोग परिचितों -रिश्तेदारों घर जाकर होली की शुभकामनाएं दी और राम समा किया। वही नेताओं के घर पर क्षेत्र की जनता और समर्थक जुटे और होली की शुभकामनाएं दी। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जयपुर में अपने निवास पर लोगों से मिले। बगरू विधायक कैलाश वर्मा सहित ने लोग मेघवाल से मिले और होली की शुभकामनायें दी।
विधायक व्यास कार्यालय में लोगों से मिले
उधर बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठा नन्द व्यास दिन भर समर्थकों परिचितों से अपने बेणीसर बारी कार्यालय में मिले और लोगों को होली की शुभकामनाएं दी व्यास ने कहा कि बीकानेर की होली देश भर में विशेष पहचान रखती है।

मंत्री सुमित गोदारा घर समर्थक पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि होली आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ाने वाला त्यौहार है। यह हमारी समृद्ध परम्परा का प्रतीक है।
