उत्पादों में मिलावट रोकना सरकार की प्राथमिकता- पशुपालन एवं डेयरी मंत्री
बीकानेर, 15 अप्रैल। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री श्री जोराराम कुमावत और बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने मंगलवार को बिछवाल में डेयरी विज्ञान एवं तकनीकी महाविद्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर राजुवास कुलपति डॉ मनोज दीक्षित, श्री चंपालाल गेदर, श्री राजाराम सीगड़, उरमूल डेयरी एमडी श्री बाबूलाल बिश्नोई, राजुवास के अनुसंधान निदेशक डॉ बी.एन.श्रृंगी, डेयरी महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ राहुल सिंह पाल, वेटरनरी संकाय अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता डॉ हेमंत दाधीच, क्लिनिक निदेशक डॉ प्रवीण बिश्नोई, पीजी अधिष्ठाता डॉ राजेश धूड़िया, , एडीआर डॉ एन.एस.राठौड़, डॉ संदीप खरे, पशुधन अनुसंधान केन्द्र बीकानेर के (राठी गाय) प्रभारी अधिकारी डॉ विजय बिश्नोई, पशुधन अनुसंधान केन्द्र बिछवाल ( थारपारकर) प्रभारी अधिकारी डॉ मोहनलाल, डॉ प्रकाश शर्मा, डॉ अशोक डांगी समेत अन्य स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। पशुपालन मंत्री ने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में बनी हुई विभिन्न लैब और कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि डेयरी महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन से विद्यार्थियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता दूध और दूध से बने हुए उत्पादों में मिलावट रोकना है।