
बीकानेर, 09 जून। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री रामावतार कुमावत की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपदा प्रबंधन को लेकर सभी विभाग 15 जून से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें।
नगर निगम को नालों की सफाई के निर्देश
एडीएम प्रशासन ने नगर निगम को बारिश से 15 दिन पहले नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। नगर निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा ने बताया कि नगर निगम की ओर से पहली बार जिला मुख्यालय के 11 बड़े नालों की सफाई को लेकर टेंडर किया गया है। 15 हजार मिट्टी के कट्टों की व्यवस्था की गई है और डंपर, जेसीबी, ट्रैक्टर इत्यादि पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।
बैठक में एडीएम सिटी के अलावा नगर निगम से उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा, डीएसओ श्री नरेश शर्मा, डीटीओ श्रीमती भारती नथानी, पीडब्ल्यूडी एसई श्री ओ.पी. मंदर समेत अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।