July 31, 2025

नई दिल्ली,नेशनल डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तय किया गया सोमवार का आधा दिन हंगामे में ही निकल गया। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू हुई, लेकिन विपक्षी सांसदों की तरफ से हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई। हंगामे से नाराज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सासंदों ने शांत रहकर चर्चा करने की अपील की, लेकिन जब कई बार की गई अपीलों के बाद भी विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए तो उन्होंने कार्यवाही को 1 बजे तक स्थगित कर दिया।

इसके बाद 1 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू हुई, हालांकि इस बार भी कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। हंगामे से नाराज लोकसभा स्पीकर ने इस बार समाजवादी पार्टी के सांसदों को नसीहत देते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव से उनकी शिकायत की। लोकसभा स्पीकर ने अखिलेश से कहा कि अखिलेश जी आप अपने सदस्यों को समझाकर भेजा कीजिए।

सदन चलेगा तो सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा
लोकसभा स्पीकर ने कार्यवाही के दौरान कहा कि नेताओं ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी चाहिए। मैंने सहमति दी थी सरकार ने सहमति दी थी। मैं आग्रह कर रहा हूं कि आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कीजिए। आप सर्वदलीय बैठक में इस बात की चर्चा करते कि एसआईआर पर चर्चा कीजिए। सदन चलेगा तो ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी और ये कहते हुए ही ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी। दरअसल विपक्षी सांसद अचानक चुनाव आयोग के SIR मुद्दे पर चर्चा की मांग करने लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *