जोधपुर के वकील कर रहे है वर्चुअल बेंच बीकानेर में शुरू करने का विरोध

बीकानेर । महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय बीकानेर के सभागार में शनिवार को आयोजित एक संविधान के 75 वर्ष और डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान सेमिनार में उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गई, जब भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई के सामने बीकानेर के वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
“वी वांट हाई कोर्ट” के नारे लगाए
सेमिनार के समापन पर वकीलों ने “वी वांट हाई कोर्ट” के नारे लगाते हुए बीकानेर में राजस्थान हाईकोर्ट की बेंच की मांग को जोरदार तरीके से उठाया। सेमिनार में बीकानेर समेत आसपास के जिलों से भारी संख्या में वकील पहुंचे थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि मुख्य न्यायाधीश गवई अपने भाषण में बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर कोई घोषणा करेंगे या आश्वासन देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस दौरान CJI गवई ने कहा कि यह मामला राज्य के मुख्य न्यायाधीश के अधिकार क्षेत्र का है।
देश में 10 जगहों पर वर्चुअल हाईकोर्ट
जानकारी के अनुसार पूरे देश में 10 जगहों पर वर्चुअल हाईकोर्ट लगने जा रही है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। राजस्थान के बीकानेर, उदयपुर और कोटा में भी हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच लगाने की बात की जा रही है।
जोधपुर के वकील कर रहे हैं विरोध
दरअसल सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार की मंशा है कि आम आदमी को सुलभ और सरल न्याय मिले. इसी कड़ी में ओडिशा से शुरुआत चुकी हो चुकी है। जहां वर्चुअल हाईकोर्ट की स्थापना की गई है। अब राजस्थान के बीकानेर, उदयपुर और कोटा में वर्चुअल हाईकोर्ट की स्थापना की बात चल रही है। जिसका जोधपुर के वकील विरोध कर रहे हैं.
.