Kolayat News : विधायकअंशुमान सिंह भाटी ने कोलायत मेले की तैयारियाँ की समीक्षा कर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

कार्तिक पूर्णिमा का कोलायत मेला 5 नवंबर को

श्री कोलायत (बीकानेर) 29 अक्टूबर। श्री कोलायत में आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेला 2025 को लेकर तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं। विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बुधवार को पुनः कोलायत पहुंचकर मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का स्थल निरीक्षण किया तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

सफाई, प्रकाश, पेयजल, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की

निरीक्षण के दौरान विधायक भाटी ने श्री कपिल मुनि मंदिर एवं सरोवर परिसर के चारों ओर, साथ ही झझू चौराहे से लेकर रामस्नेही साधु आश्रम और कोलायत बाजार क्षेत्र तक पैदल मार्च कर सफाई, प्रकाश, पेयजल, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की जमीनी स्थिति का अवलोकन किया।

टेचरी फांटा से कोलायत तक सजेगा मार्ग

विधायक भाटी के नेतृत्व में इस वर्ष मेले को और अधिक दिव्य, भव्य एवं सुव्यवस्थित स्वरूप देने के लिए अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। मुख्य एवं जनाना घाट को हेरिटेज लुक में संवारा जा रहा है, झझू चौराहे से कपिल सरोवर तक आकर्षक कॉरिडोर लाइटिंग तैयार की जा रही है।टेचरी फांटा से कोलायत तक सम्पूर्ण मार्ग पर विशेष विद्युत साज-सज्जा, पंच मंदिर और बारह महादेव मंदिर में आकर्षक डेकोरेशन एवं फायरवर्क्स की तैयारियाँ जारी हैं।

भाटी ने स्वयं कपिल सरोवर की सफाई कार्य का शुभारंभ कर जलीय वनस्पति हटाने और घाटों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सरोवर परिसर के सभी मंदिरों, छतरियों और वृक्षों को एक समान लाइटिंग से सजाया जा रहा है, जिससे पूरा परिसर दिव्य आभा से आलोकित होगा। इस दौरान विधायक भाटी के साथ पूर्व प्रधान जयवीर सिंह हाड़ला सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *