Jaipur News :अटल जी का जीवन अडिग विचार, राष्ट्रभक्ति और सुशासन की अमर प्रेरणा है-मदन राठौड़

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर बीजेपी मुख्यालय में हुआ कार्यक्रम

जयपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में श्रद्धा और संकल्प के साथ उन्हें स्मरण किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके जीवन को राष्ट्रसेवा की अमूल्य विरासत बताया।
मदन राठौड़ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे व्यक्तित्व थे, जिनके शब्दों में संयम, आचरण में मर्यादा और निर्णयों में राष्ट्र सर्वोपरि रहता था। वे अजातशत्रु थे। उनके विरोधी भी उनके विचारों, भाषा और शालीनता का सम्मान करते थे। उनकी राजनीति संवाद, सहमति और संवैधानिक मूल्यों पर आधारित रही।


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी का जीवन संघर्ष और सिद्धांतों की दृढ़ता का उदाहरण है। साधारण परिवार से निकलकर उन्होंने असाधारण नेतृत्व दिया। दल से बड़ा देश और संगठन से बड़ा संविधान उनके राजनीतिक जीवन का आधार रहा। उन्होंने सत्ता को लक्ष्य नहीं, साधन माना। जब सिद्धांतों के अनुरूप परिस्थितियाँ नहीं रहीं, तब उन्होंने पद त्याग दिया, लेकिन अपने मूल्यों से पीछे नहीं हटे।


उन्होंने कहा कि अटल सरकार के कार्यकाल में विकास को नई दिशा मिली। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने देश की कनेक्टिविटी बदली। आईटी और दूरसंचार क्षेत्र में हुए निर्णयों ने भारत को तकनीकी शक्ति के रूप में स्थापित किया। सर्व शिक्षा अभियान ने शिक्षा को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाया। सुशासन को प्रशासनिक प्रक्रिया के रूप में अपनाया गया, जिसका प्रभाव आम नागरिक के जीवन में दिखाई दिया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, बिहारी लाल बिश्नोई,प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, कैलाश मेघवाल, भूपेंद्र सैनी, प्रदेश मंत्री अपूर्वा सिंह, नारायण मीणा,प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता तथा कार्यालय सचिव मुकेश पारीक सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदेश कार्यालय सचिव मुकेश पारीक ने बताया कि कल दिनांक 26 दिसंबर 2025 को वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रातः 9:00 बजे प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा । जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ करेंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *