JAIPUR NEWS : कॉन्सटूशन क्लब जयपुर में माइनिंग विभाग का आज और कल ऑनलाइन वर्कर्स को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम

जयपुर,एनएसआई मीडिया। खान विभाग में अब सारे काम ऑनलाइन होंगे। कार्मिकों और अधिकारियों को और अधिक दक्ष करने के लिए विभाग ने आज और कल दो दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमे राज्य भर से अधिकारी और सूचना सहायकों को बुलाया गया है।

दो दिन चलेगी कार्यशाला
जानकारी के अनुसार विधानसभा कॉन्सटूशन क्लब में शनिवार को सुबह 10.30 बजे से जयपुर,भरतपुर,अजमेर,और बीकानेर वृत के सभी अधीक्षण खनि अभियंता,खनि अभियंता,सहायक खनि अभियंता और सूचना सहायक को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

रविवार को इनका होगा प्रशिक्षण
रविवार को सुबह 10 . 30 बजे से भीलवाड़ा,राजसमंद,कोटा ,जोधपुर ,और उदयपुर वृत के सभी अधीक्षण खनि अभियंता,खनि अभियंता,सहायक खनि अभियंता और सूचना सहायक को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

आला अधिकारी रहेंगे मौजूद
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खान निदेशक सहित मुख्यालय के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके लिए विभाग के सयुंक्त सचिव अरविन्द सारस्वत ने आदेश जारी किये है।

15 दिसम्बर से सभी काम ऑनलाइन -खान विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि 15 दिसम्बर 2025 से सम्पूर्ण कार्य विभागीय ऑनलाइन मॉड्यूल्स के माध्यम से ही सम्पादित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *