
बीकानेर, 10 जून। उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार, युवा मामले और खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता तथा सैनिक कल्याण विभाग मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मंगलवार रात को बीकानेर पहुंचेंगे। वह बुधवार को रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित होने वाले पूर्व सैनिक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
पूर्व सैनिक संवाद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया कि बुधवार सुबह सैनिक कल्याण मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में रविंद्र रंगमंच पर ” पूर्व सैनिक संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बीकानेर जिले के पूर्व सैनिक, वीरांगनाएं, पूर्व सैनिक की विधवाओं, गैलेंट्री अवार्ड धारक एवं द्वितीय युद्ध के पूर्व सैनिकों की विधवाएं हिस्सा लेंगी।
वीरांगनाओं और शौर्य पदक धारकों को करेंगे सम्मानित
समारोह में मंत्री श्री राठौड़ द्वारा वीरांगनाओं, जिले के शौर्य पदक धारकों, द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों की विधवाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जावेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राठौड़ ने बीकानेर जिले के समस्त पूर्व सैनिकों के इस संवाद कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है