August 5, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीजेपी के मंडल स्तर पर होगे योग अभ्यास

बीकानेर। भाजपा बीकानेर संभाग कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के आयोजन की जिलास्तरीय बैठक की गई। जिसमें संभाग संयोजक अखिलेश प्रताप सिंह ने भारतीय दर्शन ने युगों-युगों से “वसुधैव कुटुम्बकं” की भावना भावित जीवन पद्धति मानव मात्र को प्रदान की है।

भारत के योग ने मनुष्य मात्र को शारीरिक और मानसिक पुष्टता प्रदान की है। प्राचीन काल में ही हमारे ऋषि-मुनियों ने इस आदर्श जीवन शैली को खोज कर समाज के बीच इसकी स्थापना की थी, जिसे अपनाने वाला मनुष्य अपने जीवन के अंत तक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ-प्रसन्न रहता है। किसी भी परिस्थिति में हताशा और निराशा उससे कोसों दूर रहा करती थी।
“योगः कर्मसु कौशलम” अर्थात योग से कर्मों में कुशलता आती है। योग व्यक्ति के मानसिक, शारीरिक, और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के लिये भी आवश्यक है। योग दिवस पर पिछले कुछ वर्षों से योग ने पूरे विश्व में पहचान बनाई है और पश्चिमी देश आज हमारी पद्धति को अपना रहे हैं इसलिए हमसब की जिम्मेदारी बनती हैं कि अपने-अपने मंडलस्तर पर भी योग के कार्यक्रम हो ताकि समाज को स्वस्थ जीवन की प्राप्ति हो व आसपास में जो योग सिखाते हैं उनका भी सम्मान किया जाए।
जिला संयोजक अरुण जैन ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से स्वास्थ्य लाभ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
जिला सहसंयोजक सुशील आचार्य ने आए हुए संभाग संयोजक और मंडल के संयोजकों, सहसंयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया बैठक में जिलास्तरीय मंडलस्तरीय संयोजक व सहसंयोजक में अनु सुथार, अजय कसेरा, लक्ष्मण मोदी, गगन भाटी, श्रीमति राजश्री कच्छावा, मधुसूदन शर्मा, सुनील कुमार, रमेश पारीेक, जुगल चांवरिया, नेमीचंद कुलड़िया, रमेश सियोता, राजेंद्र प्रसाद देवड़ा, अरुण सोलंकी, ओम प्रकाश खत्री, दिनेश भटनागर, सुनील शर्मा, मुकेश सेन, दिनेश कुमार मोदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *