
नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दोनों ही टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं। भारत इस टूर्नामेंट में अजेय बना हुआ है और उसकी कोशिश कंगारू टीम के सामने जीत की लय बरकरार रखकर सीमित ओवर के लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने पर होगी।
भारत को लगा बड़ा झटका
भारतीय टीम को विराट कोहली के रूप में पांचवां झटका लगा है। कोहली धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एडम जैम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
भारत को 265 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने सेमीफाइनल मुकाबले में 265 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ के 96 गेंदों पर 73 रन और एलेक्स कैरी के 57 गेंदों पर 61 रनों की मदद से 49.3 ओवर में 264 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
भारत को शमी ने कोनोली को आउट कर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ट्रेविस हेड ने कुछ आक्रामक शॉट खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने हेड को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ साझेदारी जमाई। स्मिथ एक छोर से पारी आगे बढ़ाते रहे और उन्होंने रन गति का भी ध्यान रखा। हालांकि, दूसरे छोर पर विकेट भी गिरते रहे। स्मिथ के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला और आक्रामक बल्लेबाजी की।