August 5, 2025

नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया। पूरे देश में आज रंगों का त्योहार होली पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर राजस्थान तक लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा कर होली की बधाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ब्रज की होली भी दुनियाभर में चर्चित है।

सीएम भजन लाल ने की प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना

जयपुर में विधिपूर्वक गुरूवार रात को होली का दहन किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर होली पूजन किया और प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। सीएम शर्मा ने अपने परिवारजनों के साथ श्री राज राजेश्वरी मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से होली पूजन किया और मंत्रोच्चार के बीच होलिका दहन किया. इस दौरान राजस्थान पुलिस की 4 आरएसी बटालियन के जवानों ने चंग की थाप पर होली के गीत और नृत्य प्रस्तुत किए, जिनसे पूरा वातावरण रंगों और उल्लास से भर उठा. सीएम शर्मा ने जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की । होलिका दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे. यहां उपस्थित जनसमूह के ऊपर फूलों की बारिश कर होली के इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया. चंग की थाप और फूलों की बौछार के बीच पूरा माहौल रंगों और खुशियों से भरपूर था। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से आत्मीय मुलाकात की और प्रदेश में समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *