
राजनाथ सिंह, अजित डाभोल और सैन्य अधिकारी रहे मौजूद
नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर आज है लेवल बैठक हुई। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख शामिल हुए।
सैन्य सूत्रों के अनुसार बैठक में सीजफायर के बाद उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों पर चर्चा की गई। पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की सहमति होने के बाद भी शनिवार को शर्तों का उल्लंघन किया। बैठक में आगे की रणनीति और शांति बनाए रखने के उपायों पर चर्चा हो रही है।
ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है -वायुसेना
रविवार को भारतीय वायुसेना ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। वायुसेना ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरी सटीकता और प्रोफेशनलिज्म के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। इस ऑपरेशन को राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए बेहद योजनाबद्ध और गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया।