
बीकानेर भाजपा संभाग कार्यालय बीजेपी शहर की कार्यशाला का आयोजन
बीकानेर । भाजपा कार्यालय में हर घर तिरंगा व विभाजन विभीषिका दिवस की कार्यशाला का आयोजन बीकानेर बीजेपी की शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व हुआ । जिसमें प्रदेश की ओर से अभियान के जिला प्रभारी रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि का सान्निध्य मिला ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया । स्वागत भाषण जिला महामंत्री कौशल शर्मा ने दिया । जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड ने कार्यशाला में इस अभियान की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शहर जिला के सभी मंडलों के मंडल संयोजक एवं सहसंयोजक तय हो चुके हैं और आगामी 10 अगस्त को प्रत्येक मंडल पर तिरंगा अभियान की कार्यशाला रहेगी जिसके मंडल प्रभारी भी तय किए गए हैं प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।


जिला प्रभारी अभिनेष महर्षि ने कहा कि बीकानेर शहर जिला में शानदार कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें सभी अपेक्षित मंडल संयोजक सहसंयोजक तथा अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित हैं । इसी उत्साह के साथ घर घर तिरंगा अभियान को बूथ स्तर तक चलाना है ।
पूर्व महापौर नारायण चौपडा, निवर्तमान महापौर सुशीला कंवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।मंच संचालन जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला ने किया ।कार्यक्रम के जिलासंयोजक अशोक प्रजापत ने सभी मंचासीन अतिथियों और उपस्थित कार्यकर्तागण का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कार्यशाला में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुमताज अली भाटी जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल हर्ष, भूपेंद्र शर्मा, किशन मोदी, सोहन प्रजापत जिला मंत्री धर्मेंद्र सोलंकी, झमकू देवी, सुनीता हटीला, किशन चौधरी, विनोद करोल, तरुण स्वामी, रामचंद्र सोनी, सुमन कंवर शेखावत, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, जिला मीडिया सह संयोजक घनश्याम कच्छावा, जिला सोशल मीडिया चंद्रप्रकाश गहलोत, सह संयोजक चंद्रशेखर शर्मा मंजुषा भास्कर जिला, सह संयोजक विजय बाफना, कार्यालय मंत्री चोरूलाल सुथार, सह कार्यालय मंत्री रघुवीर प्रजापत, प्रवक्ता जोगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, कपिल शर्मा, दिनेश चौहान, आशा आचार्य, प्रेम गहलोत, धर्मपाल डूडी, विशाल गोलछा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजाराम सिंगड, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, किसान मोर्चा अध्यक्ष चंद्रमोहन जोशी, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सोहन लाल चांवरिया, मोहन सुराणा, जतिन सहल, संजय गुप्ता, मुकेश पंवार, नरेंद्र आबड़सर, नर्सिंग सेवग, अजय खत्री, जसकरण मारु, अनुराधा आचार्य, रमेश चौहान, पुखराज स्वामी सहित कार्यकारणी सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।