
बीकानेर। बीकानेर भाजपा संभाग कार्यालय में मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा का पोस्टर विमोचन भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने किया।
इस अवसर पर पंचारिया नेकहा कि युवा पीढ़ी का अध्यात्म से जुड़ाव समाज को नई दिशा देगा ,इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने वीडियो को लॉन्च करते हुवे गायक ओमी पंचारिया , डायरेक्टर अनिल कछावा, तुषार व्यास,दिनेश उपाध्याय, पवनेश जोशी को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस दौरान भाजयुमो नेता भवानी पाईवाल, निशांत गौड़, रामावतार शर्मा, मूलनाथ, मालचंद सोनी, राधेश्याम सुथार उपस्थित रहे।