
29 जुलाई को शाम सड़क मार्ग से आयेंगे गहलोत
बीकानेर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे। बीकानेर शहर कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन वत्स के अनुसार श्री गहलोत 29 जुलाई को शाम सड़क मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर करेंगे।
गहलोत 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे संविधान बचाओ सभा को संबोधित करेंगे तथा
सांय 4 बजे से धरणीधर के रंगमंच में प्रोफेसर अशोक आचार्य की पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे। बाद में गहलोत शाम 6 बजे पुष्करणा कन्या छात्रावास का लोकार्पण करें।