
करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
बीकानेर । बीकानेर के लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लूणकरणसर अब लगातार आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
विकास कार्यों की दी सौगात – श्री गोदारा ने जैतपुर में 33 केवी जीएसएस का लोकार्पण और नोहड़ा चक में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और क्षेत्र में नए जीएसएस स्थापित करने के साथ पूर्व में स्थापित जीएसएस की क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने ढाणी खोडा में 25.72 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल का लोकार्पण किया और महाजन में सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय भवन का शिलान्यास किया।
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार- श्री गोदारा ने लालेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास भी किया। इस पर 55 लाख रुपए व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प ढाणी-ढाणी तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है और आमजन को तत्काल राहत मिले।