
जयपुर। झालावाड़ के पं.दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट से शनिवार को पहली उड़न भरी गई। झालावाड़ से दिल्ली के लिए पहली उड़ान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह सवार थे। राजे ने सोशल मीडिया पर लिखा -झालावाड़ के पं.दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट से पहली उड़न भरकर अभिभूत हूँ। पवन वेग से भी तेज उड़ने वाले वीर हनुमान जी की जयंती के सुअवसर पर यह झालावाड़ की ही नहीं, पूरे प्रदेश की उन्नति की उड़ान है।
यह साधारण एयरपोर्ट नहीं है,उत्तरी भारत के तीन बड़े रनवे वाले एयरपोर्ट में यह शामिल है। इसके लिए प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का आभार।

बीजेपी अध्यक्ष के पदभार कार्यक्रममें हुई शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री राजे ,झालावाड़ भाजपा के नव-निर्वाचित जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा जी के पदभार ग्रहण समारोह में सम्मिलित होकर सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की।