
संगठन और शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
जयपुर। राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष, श्री अरूण चतुर्वेदी आज 7 अगस्त को दोपहर 1:45 बजे वित्त भवन, अमर जवान ज्योति के पास, जन पथ, जयपुर स्थित कार्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय द्वारा यह जानकारी दे गई है।
संघ से जुड़े रहे चतुर्वेदी राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी को गत दिनों राजस्थान के नए वित्त आयोग का अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था । छात्र जीवन से ही संघ से जुड़े रहे चतुर्वेदी पूर्व में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं।
वसुंधरा राजे के कार्यकाल में रहे मंत्री
वर्ष 2013 से 2018 तक वसुंधरा राजे दूसरी बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रही। उनके दूसरे कार्यकाल में अरुण चतुर्वेदी पहली बार विधायक बने और पहली बार के विधायक होने के बावजूद वसुंधरा राजे ने चतुर्वेदी को मंत्रिमंडल में शामिल किया। उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का कैबिनेट प्रभार दिया गया। चतुर्वेदी के कामकाज से सरकार और पार्टी दोनों संतुष्ट हुए।
संगठन और शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
वित्त आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर अरुण चतुर्वेदी ने संगठन और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। सोशल साइड पर उन्होंने लिखा है -प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, केंद्रीय नेतृत्व, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी एवं भाजपा राजस्थान के यशस्वी प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन राठौड़ जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने मुझ पर विश्वास व्यक्त करते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया।
यह नियुक्ति केवल मेरी नहीं, बल्कि उन सभी समर्पित और कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं की है, जो वर्षों से संगठन के लिए सतत कार्य कर रहे हैं।
“विकसित भारत – विकसित राजस्थान” के हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं संगठनात्मक प्रतिबद्धता के साथ साकार करने हेतु मैं पूर्णतः संकल्पित हूँ।
एक बार पुनः केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व एवं संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार एवं वंदन।