July 31, 2025

एक उपाध्यक्ष का पद रखा रिक्त, 33 लोगों को मिली जिम्मेदारी

बीकानेर। बीकानेर शहर भाजपा की कार्यकारिणी की घोषणा आखिरकार हो ही गई। जिले के बड़े नेताओं की पसंद और नापसंदगी के चलते पिछले लगभग एक महीने से कार्यकारणी की घोषणा अटकी हुई थी। नेता अपने चहेतों को कार्यकारणी में शामिल कराने के लिए जिले से लेकर प्रदेश तक दबाव बनाये हुए थे।
जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ की और से जारी कार्यकारणी में 7 उपाध्यक्ष ,तीन महामंत्री, 8 मंत्री,एक कोषाध्यक्ष सहित 33 लोगों को कार्यकारणी में जिम्मेवारी मिली है।
दीपक पारीक सहित 7 उपाध्यक्ष

कार्यकारणी में वरिष्ठ बीजेपी नेता दीपक पारीक,एडवोकेट अशोक प्रजापत, मोतीलाल हर्ष, श्रीमती सरिता नाहटा, भूपेंद्र शर्मा,किसन मोदी, सोहनलाल प्रजापत को उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि एक उपाध्यक्ष का पद कार्यकारणी में रिक्त रखा गया है।

संघनिष्ठ कौशल शर्मा सहित 3 महामंत्री
कार्यकारणी में संघनिष्ठ कौशल शर्मा को प्रमोशन मिला है। पिछली कार्यकारणी में जिला मंत्री रहे शर्मा पर बीजेपी ने भरोसा जताते हुए महामंत्री की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा पूर्व में महामंत्री रहे श्याम सिंह हाड़ला फिर से महामंत्री बनकर कमबेक किया है। नगर निगम में उप महापौर रहते अच्छा काम करने का इनाम राजेंद्र पंवार को मिला है ,उन्हें भी महामंत्री की बड़ी जिम्मेदारी बीजेपी ने दी है।

वरिष्ठ नेता किशन चौधरी को मंत्री का दायित्व
कार्यकारणी में 8 जिला मंत्री बनाए गए है। वरिष्ठ नेता किशन चौधरी को मंत्री का दायित्व दिया गया है। जबकि वे उपाध्यक्ष की दौड़ में शामिल थे। धर्मेंद्र सोलंकी,तरुण स्वामी,श्रीमती सुनीता हटीला, विनोद करोल, रामचंद्र सोनी और श्रीमती झमकू देवी मारु,श्रीमती सुमन कंवर शेखावत को मंत्री का दायित्व मिला है ।

गोपाल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष दायित्व-बीजेपी ने गोपाल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष दायित्व दिया है। मीडिया के सयोंजक का दायित्व कमल गहलोत, मीडिया सह संयोजक घनश्याम कच्छावा, सोशल मीडिया सयोंजक चंद्रशेखर शर्मा, सह संयोजक मंजूषा भास्कर को बनाया गया है

जोगेंद्र शर्मा सहित 4 प्रवक्ता-जिसमें जोगेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, विनोद धवल और दुष्यंत सिंह तंवर को प्रवक्ता बनाया गया है।

चोरुलाल सुथार कार्यालय मंत्री -आईटी सयोंजक की जिम्मेवारी फिर से सुशीलआचार्य को दी गई है। सह संयोजक विजय बाफना को बनाया गया । कार्यालय मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी चोरुलाल सुथार की दी है। उनके साथ राम कुमार व्यास, रघुवीर प्रजापत को सह कार्यालय मंत्री दायित्व दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *