
बीकानेर। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बीकानेर देहात जिला कार्यकारिणी घोषित की है । प्रदेश महासचिव श्री विमल भाटी ने बताया है कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनील पंवार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, संगठन केप्रदेशाध्यक्ष डॉ सीबी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गजानंद शर्मा, प्रदेश महासचिव ओर बीकानेर संभाग प्रभारी विमल भाटी के अनुमोदन से देहात जिलाध्यक्ष श्री हरिराम बाना ने RGPRS बीकानेर देहात कार्यकारणी घोषित की है।
संभाग प्रभारी विमल भाटी ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को आगामी दिनों में होने वाले 2 दिवसीय शिविर में भाग लेना अनिवार्य होगा।
कार्यकारणी में मूलचंद स्वामी संगठन महामंत्री, श्रीमंती अंजू पारख, रामचंद्र सियाग, गनी खा,शिवलाल गोदारा सभी को उपाध्यक्ष,निहालचंद बिश्नोई, संदीप नाई,धर्मपाल बगड़वा, सुषमा मेघवाल, रामदयाल डोगीवाल, इमरता राम डूडी, जगराम बाना, भंवर लाल गोदारा, धर्माराम नायक, प्रकाश दुसाद, मदन दास स्वामी, शीशपाल ओझा, ओम प्रकाश सारण, जगदीश मेघवाल,जेठाराम, रामचंद्र जाखड़, चुन्नीलाल मेघवाल, सियाराम गोदारा,हिमताराम सभी को महासचिव बनाया है । इसके अलावा राकेश कुमार पारीक, विजयपाल डोटासरा, मनोज कुमार मेघवाल,मोहनलाल गोदारा, पदम नाथ सिद्ध व रतीराम सियाग, दाऊद कागजी, महेश कुमार गोदारा, बंशीधर पारीक, राजूराम साहू,दौलत राम जाखड़, शिवलाल मेघवाल, कैलाश बहादुर, सरवर हिंदुस्तानी,बाबूलाल गोदारा, हेमराज सारण,नानूराम मेघवाल, शिवलाल सियाग, ओम प्रकाश सारण,व रेवंत राम कुलड़िया, हेतराम जाखड सभी को सचिव नियुक्त किया गया है । वहीं सुरेंद्र कुमार महावर और दीनदयाल डेलू को प्रवक्ता बनाया है । लक्ष्य प्रजापत को कार्यालय प्रभारी, दीपक कुमार गौतम मीडिया प्रभारी, बीरबल साईं और गंगाराम गोदारा को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है ।