August 5, 2025

बीकानेर, 19 मार्च। शहर जिला भाजपा के विभिन्न मंडलों द्वारा बुधवार को रोजगार सहायता शिविर के लिए पंजीकरण का विशेष अभियान चलाया गया। बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास के निर्देशानुसार तथा शहर भाजपा अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में पुराना शहर मंडल, जस्सूसर गेट मंडल और मुक्ता प्रसाद नगर मंडल द्वारा पंजीकरण शिविर आयोजित करते हुए बड़ी संख्या में युवाओं का पंजीकरण करवाया गया।
मोहता चौक में आयोजित शिविर के दौरान श्रीमती आशा आचार्य मंडल अध्यक्ष भाजपा पुराना शहर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का संकल्प है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले, इस दौरान भाजपा नेता अनिरुद्ध आचार्य ने विशेष सहयोग दे रहे है। इसके मध्यनजर नियमित रूप से ऐसे आयोजन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के युवा ऐसे अवसरों का लाभ उठाएं।

Employment Assistance Camp: City BJP conducted registration campaign in various mandals
Employment Assistance Camp: City BJP conducted registration campaign in various mandals


जस्सूसर गेट पर आयोजित शिविर के दौरान मण्डल अध्यक्ष भाजपा जस्सूसर मंडल ने कहा कि रोजगार विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन हो रहे हैं। पहली बार शहरी क्षेत्र में रोजगार शिविर लगातार हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण के बारे में जानकारी दी।
मुक्ता प्रसाद नगर में आयोजित शिविर में कपिल शर्मा, मण्डल अध्यक्ष मुक्ताप्रसाद ने कहा कि शिविर के दौरान मौके पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे इसमें स्तरीय नियोक्ताओं द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। सरकारी विभागों के स्टाल्स भी इस दौरान रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन तथा रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 मार्च को एमएम ग्राउंड में रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विधायक श्री जेठानंद व्यास की पहल पर शहर भाजपा द्वारा युवाओं के पंजीकरण का दो दिवसीय अभियान बुधवार को प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर जिलामंत्री कौशल शर्मा, चोरूलाल सुथार, मंडल अध्यक्ष आशा आचार्य, अनिरुद्ध आचार्य, दिनेश चौहान, विशाल गोलछा, अनादि पारीक मांगीलाल बिश्नोई, रघुनन्दन आचार्य, लक्ष्मी पारीक, कपिल शर्मा मंडल अध्यक्ष, मदन नैयर, मनीष श्रीमाली , रूद्र दैया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *