RAJASTHAN NEWS : विकास रथ बताएँगे भजनलाल सरकार की 2 साल की उपलब्धियां, 200 विधानसभाओं में घूमेंगे विकास रथ

50 विकास रथों को सीएम ने जयपुर से किया रवाना, जिलों में प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेवारी

जयपुर, 13 दिसंबर । राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल शर्मा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्यव्यापी विकास यात्रा की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को जयपुर स्थित हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान से 50 विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ पूरे प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में घूमकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे और दो वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों को प्रचारित करेंगे।मुख्यमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उनकी सरकार जनता के सेवक के रूप में काम कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे विकास रथों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सहयोग करें। रथों में सुझाव पेटिका भी रखी गई है, जिसके जरिए लोग अपने सुझाव दे सकेंगे। सरकार इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगी।सरकार की प्रमुख उपलब्धियां:निवेश और रोजगार: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए, जिनमें से 7 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है।
पानी की बड़ी परियोजनाएं : यमुना जल समझौता और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) जैसे फैसले से जल उपलब्धता में क्रांतिकारी बदलाव।
स्वास्थ्य और कल्याण: मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से 25 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज, साथ ही किसान, महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष योजनाएं।
भर्ती और पारदर्शिता : पेपर लीक माफिया पर सख्त कार्रवाई, 296 परीक्षाएं बिना लीक के संपन्न, लाखों नौकरियां प्रदान।
स्टार्टअप और इनोवेशन: 7200 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर्ड, 1000 करोड़ से ज्यादा निवेश और 42,500 नौकरियां सृजित।

ये विकास रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सरकार की नीतियों, सुधारों और विकास के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाएंगे। साथ ही, डोर-टू-डोर अभियान और अन्य कार्यक्रमों के जरिए भाजपा कार्यकर्ता जनता से फीडबैक लेंगे और योजनाओं को घर-घर पहुंचाएंगे।सरकार का दावा है कि चुनावी वादों के लगभग 70% पूरे हो चुके हैं और राजस्थान अब विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *