August 5, 2025

बीकानेर। अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पहलवान महावीर कुमार सहदेव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजकर बीकानेर में अवैध रूप से बने मार्केटों पर कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही बीकानेर में पिछले दिनों
सिलेंडर ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मुख्यमंत्री से की है।
महावीर कुमार सहदेवमुख्यमंत्री को लिखा
बीकानेर में कोतवाली थाना क्षेत्र में छोटी-छोटी संकरी गलियों में लोगों ने बिना सक्षम स्वीकृति के अलग-अलग मार्केट बनाए हुए हैं। जिसमें अधिकतर सोने चांदी का काम करने वाले कामगार लोग दुकान किराए पर लेते हैं। हर कामगार को गैस सिलेंडर की जरूरत होती है और साथ ही साथ तेजाब की भी होता है ।

उन्होंने कहा 7 मई 2025 को सिलेंडर ब्लास्ट में 9 लोगों की मृत्यु हो गई। जिसका मुख्य कारण अवैध रूप से बने ये छोटे छोटे मार्किट है। उन्होंने कहा इसमें प्रशासन की भी लापरवाही है। वे ऐसे अवैध निर्माण पर कार्यवाही नहीं करते।
जांच और कार्यवाही की मांग
उन्होंने मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र में अवैध बने 20-25 मार्केट की जांच और सिलेंडर ब्लास्ट मामले की जाँच और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *