August 4, 2025

बेंगलुरु,एनएसआई मीडिया। आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने बेंगलुरु को छह विकेट से किया परास्त कर दिया। इसमें केएल राहुल ने 93 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। दिल्ली ने अब तक खेले सभी तीनों मुकाबले जीते हैं जबकि आरसीबी ने चार में तीन मैचों में जीत का स्वाद चखा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

बेंगलुरु ने दिल्ली के सामने रखा 164 रन का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए हैं। उनके लिए फिल सॉल्ट और टिम डेविड ने दमदार बल्लेबाजी की। वहीं, दिल्ली के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

दिल्ली के खिलाफ फिल सॉल्ट ने बेंगलुरु को तेज शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने महज तीन ओवर में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था। हालांकि, वह एक गलती की वजह से बड़ी पारी खेलने से चूक गए। विप्रज निगम की गेंद पर उन्होंने शॉट लगाया और एक रन के लिए दौड़ गए, लेकिन विराट कोहली ने मना किया और सॉल्ट लौटने की कोशिश करने लगे तभी वह गिर गए। इस मौके का विकेटकीपर केएल राहुल ने फायदा उठाया और उन्हें रनआउट कर दिया। सलामी बल्लेबाज 17 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *