August 1, 2025

दिल्ली में ‘जेजे फैक्टर’ यानी ‘झुग्गी-झोपड़ी’ वोटबैंक

नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया। द‍िल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता सिर्फ सरकार बनाकर ही थमने वाली नहीं हैं। अब उनकी नजर आम आदमी पार्टी के उस कोर वोट बैंक पर है, जो 10 साल तक चट्टान की तरह अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा रहा।
तमाम सर्वे बताते हैं क‍ि 2025 विधानसभा चुनाव में भी इस समुदाय के लोगों का ज्‍यादातर वोट आम आदमी पार्टी को मिला। लेकिन अब सीएम रेखा गुप्‍ता ने बीजेपी का फ्यूचर पॉल‍िट‍िक्‍स प्‍लान शेयर क‍िया है, जिससे AAP की मुश्क‍िलें बढ़नी तय हैं।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, मैं अपनी झुग्गी की बहनों और परिवारों से मिलने जाऊंगी और उनसे इस सरकार से उनकी अपेक्षाओं के बारे में बात करूंगी। युवाओं, पेशेवरों, अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से बात करने के बाद, दिल्ली का बजट ऐसा होगा जो लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा. हमने अपने घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, हर वादा पूरा किया जाएगा, चाहे वो बहनों को 2500 रुपये देने का हो, या 21000 रुपये या सिलेंडर का हो. इसके लिए किसी को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि 3 दिन बाकी हैं, 2 दिन बाकी हैं. सीएम पूर्व मुख्‍यमंत्री आत‍िशी के उस सवाल का जवाब दे रही थीं, जिसमें वे बार-बार पूछ रही थीं क‍ि द‍िल्‍ली की मह‍िलाओं को 2500 रुपये कब मिलेंगे।

बीजेपी का फ्यूचर प्‍लान

सीएम ने साफ कर द‍िया है क‍ि वो झुग्गी झोपड़ी की मह‍िलाओं के पास जाने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी का अब पूरा फोकस झुग्गी झोपड़ी पर है, क्‍योंक‍ि उन्‍हें पता है क‍ि अगर यहां के वोटर उनके पाले में चले आए तो फ‍िर द‍िल्‍ली की सत्‍ता से हटाना मुश्क‍िल होगा। क्‍योंक‍ि बीजेपी के पास 34 से 35 फीसदी मध्‍यवर्ग का वोट हमेशा मिलता रहा है. लेकिन झुग्गी झोपड़ी में अभी भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की पैठ बनी हुई है। आरएसएस ने चुनाव से पहले इस समुदाय के बीच पहुंचकर माहौल बदलने की कोश‍िश की है। अब मह‍िला सम्‍मान योजना, मह‍िलाओं को मुफ्त सिलेंडर, प्रेग्‍नेंट मह‍िलाओं को 25000 रुपये, जैसी लाभकारी योजनाओं से इन्‍हें अपने पाले में करने की कोश‍िश है।

कैसे बदल जाएगा गण‍ित

दिल्ली में ‘जेजे फैक्टर’ यानी ‘झुग्गी-झोपड़ी’ वोटबैंक जीत हार तय करने में अहम भूमिका निभाता है।
राजधानी दिल्ली में करीब 750 झुग्गी बस्तियां हैं, जहां की आबादी 30 लाख से भी ज्यादा है।
30 फीसदी वोटर ऐसी ही झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में रहते हैं. पिछले चुनावों में AAP को भारी समर्थन था।
2025 चुनाव में कुछ वोटर बीजेपी के पाले में चले गए. AAP का वोट शेयर घटकर 36-46% रह गया
BJP का वोट शेयर बढ़कर 41-51% तक पहुंच गया, बीजेपी इसे अपने ल‍िए मौके की तरह देख रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *