
चेन्नई,एनएसआई मीडिया। रविवार को सबसे बड़ी रायवलरी में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चेपॉक स्टेडियम में 4 विकेट से हरा दिया है. सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने कमाल की पारी खेली और 45 गेंद पर नाबाद 65 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए, जिसमें से एक विजयी छक्का था। उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े एमएस धोनी के सामने 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इस जीत के बाद धोनी को रचिन से क्रीज पर ही कुछ बात करते देखा गया. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज रही खराब
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पहले ओवर की चौथी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए और इसके बाद मुंबइ की पारी लड़खड़ा गई. पावर प्ले में ही इस पांच बार के चैंपियन ने अपने 3 विकेट गंवा दिए, जिसमें रोहित के अलावा रेयान रिकल्टन और विल यंग के विकेट थे. मुंबई की ओर से सबसे अधिक 31 रनों की पारी तिलक वर्मा ने खेली।
नूर अहमद और खलील अहमद की कमाल की गेंदबाजी
गेंदबाजी में सीएसके की ओर से नूर अहमद ने कमाल का प्रदर्शन किया और 4 विकेट चटकाए. खलील अहमद ने भी 3 विकेट चटकाकर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया. दीपक चाहर ने टीम को संकट से उबारा और 155 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. नूर और खलील अहमद के अलावा रविचंद्रन अश्विन और नाथन एलिस ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया. कुल मिलाकर सीएसके के गेंदबाजों का दबदबा रहा।
गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी, जड़े 56 रन
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी सीएसके को भी पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा, जब राहुल त्रिपाठी 2 रन के निजी स्कोर पर दीपक चाहर के शिकार बन गए. इसके बाद कप्तान गायकवाड़ ने रचिन के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की जरूरी साझेदारी की। गायकवाड़ 26 गेंद पर ते 53 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन रचिन ने जीत की जिम्मेदारी उठाई और अंत तक टिके रहे. जब रवींद्र जडेजा आउट हुए तब सीएसके को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी और धोनी क्रीज पर आए. उन्होंने एक गेंद का सामना किया और ओवर समाप्त हो गया. इसके बाद 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारकर रचिन ने टीम को जीत दिला दी।